ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर के दिग्गज शेन वार्न (Shane Warne) का 52 साल की उम्र में निधन हो गया. वहीं बताया जा रहा है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा जिसके चलते अब वो हम सबके बीच नहीं हैं. जानकारी के मुताबिक शेन वॉर्न थाईलैंड में अपने विला में मौजूद थे, और उन्हें वहां अचेत पाया गया.
शेन वॉर्न (Shane Warne) के मैनेजमेंट (Management) द्वारा जारी बयान में कहा गया कि उनकी मृत्यु थाईलैंड के कोह सामुई में हुई. साथ ही बयान में यह भी कहा गया है कि शेन अपने विला में अचेत अवस्था में पाए गए और चिकित्सा कर्मचारियों के बेस्ट प्रयासों के बावजूद, उन्हें बचाया नहीं जा सका
वहीं शेन वॉर्न के मैनेजमेंट ने अपने जारी किए बयान में कहा कि परिवार इस समय गोपनीयता का अनुरोध करता है और उचित समय में और विवरण प्रदान करेगा. बता दें कि गुरुवार को ही शेन वॉर्न ने अपने थाईलैंड में स्थित विला की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी.
महान स्पिनर शेन वॉर्न ने 1993 के एशेज के दौरान मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट में इंग्लैंड के माइक गेटिंग को जिस गेंद पर बोल्ड किया था, उसे क्रिकेट इतिहास की सर्वश्रेष्ठ गेंद कही जाती है. उस गेंद ने ही वॉर्न की जिंदगी बदल कर रख दी थी. शेन वॉर्न ने कलाई की जादूगरी से अपने समय के लगभग सभी दिग्गजों को अपनी फिरकी के जाल में फंसाया. वॉर्न ने अपने 145 मैचों के टेस्ट करियर में 708 विकेट चटकाए, जो मुथैया मुरलीधरन के 800 विकेट के बाद टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक है.
बता दें कि शेन वॉर्न ने अपना आखिरी टेस्ट जनवरी 2007 में खेला. 1999 में वह ऑस्ट्रेलिया के उपकप्तान भी बने, लेकिन उन्हें कभी कप्तान बनने का मौका नहीं मिला. वैसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद वॉर्न ने आईपीएल में पहली बार कप्तानी की और पहले ही सीजन में राजस्थान रॉयल्स को चैम्पियन बना डाला. दुनिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न ने हाल ही में रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को लकर अपनी प्रतिक्रिया भी जताई थी.
You must be logged in to post a comment.