देश की जनता जो आजकल महंगाई से जूझ रही है उसे एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है. बता दें कि गुरुवार को एक बार फिर एलपीजी गैस कि कीमतों में इजाफा हुआ है. जहां जानकारी के मुताबिक घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 3.50 रुपए प्रति सिलेंडर और कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 8 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है.
बता दें कि आज घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 3.50 पैसे बढ़े हैं. तो वहीं इसके बाद देश में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 1000 के पार हो गया है. इसी के साथ आज से दिल्ली और मुंबई में 14.2 किलो घरेलू एलपीजी सिलेंडर का दाम 1003 रुपये, कोलकाता में 1029 रुपये, चेन्नई में 1018.5 रुपये पहुंच गए हैं.
इतना ही नहीं बल्कि घरेलू गैस के साथ ही कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर भी 8 रुपये महंगा हुआ है. जिसके बाद आज यानी की गुरुवार से 19 किलो वाला सिलेंडर दिल्ली में 2354 रुपये, कोलकाता में 2454 रुपये, मुंबई में 2306 रुपये और चेन्नई में 2507
इस महीने दो बार बढ़े एलपीजी के दाम
आपको बता दें कि इस महीने 7 मई को घरेलू गैस सिलेंडर में 50 रुपये का इजाफा हुआ था. इसके बाद घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 999.50 रुपये तक पहुंच गई थी. तो वहीं इससे पहले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 102 रुपये का इजाफा किया गया था .
You must be logged in to post a comment.