शेयर बाजार (Share Market) में आज शानदार तेजी देखने को मिली है. आज 11 बजे संसद में बजट पेश होगा और इससे पहले शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. सेंसेक्स 500 अंक ऊपर खुला है.
कैसी रही आज बाजार की शुरुआत
आज सेंसेक्स ओपनिंग में ही 590.02 अंक यानी 1.02 फीसदी की उछाल के साथ 58,604.19 पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा निफ्टी में 189 अंकों की उछाल के बाद 17529 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.
आज निफ्टी के ट्रेडिंग सेशन में 50 में से 42 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं और केवल 8 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. इसके अलावा बैंक निफ्टी में भी तेजी देखी जा रही है. इसमें 570 अंकों का जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है. बैंक निफ्टी 38,500 के पार हो गया है. बैंक निफ्टी के 12 में से 11 शेयर तेजी के हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं.
क्या उम्मीदें हैं स्टॉक मार्केट को बजट से
शेयर बाजार को सिक्योरिटी ट्रांजेक्शन टैक्स यानी एसटीटी के ऊपर कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा निवेशकों की पूंजी बढ़ाने के लिए सरकार की तरफ से कुछ राहत मिल सकती है. शेयर बाजार में लगने वाले कैपिटल गेन टैक्स के लिए भी सरकार की ओर से कुछ राहत मिलने की उम्मीद की जा रही है.
You must be logged in to post a comment.