जहां आज से देश में पेट्रोल-डीजल की किमतें बढ़नी शुरू हुईं हैं, तो वहीं इसका प्रभाव अब घरेलू स्तर पर दिखने लगा है. बात दें कि आज से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में भी बढ़ोतरी कर दी है. जिसके बाद आम लोगों पर एक बार फिर एक-एक कर महंगाई की मार पड़ना शुरू हो गया है.
LPG की कीमत में 50 रुपये का इजाफा
अब 14.2 किलोग्राम वाला घरेलू LPG Cylinder 50 रुपये महंगा हो गया है. हालांकि कई महीने के बाद LPG Cylinder के रेट बढ़ए गए हैं. बात दें कि आखरी बार घरेलू LPG Cylinder के रेट 6 अक्टूबर 2021 को बढ़े थे. इस बढ़त के बाद दिल्ली में घरेलू LPG Cylinder की कीमत बढ़कर 949.5 रुपये हो गई है. हाजांकि इससे पहले यह 899.50 रुपये तक थी.
इन शहरों में बढ़े LPG रेट
कोलकाता में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 926 रुपये से बढ़कर 976 रुपये हो गई है. तो वहीं लखनऊ में कीमत 938 रुपये से बढ़कर 987.5 रुपये तक जा पहंची है. इसी के साथ बिहार की राजधानी पटना में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1047.5 रुपये हो गई है. मुंबई, चेन्नई में भी बढ़े रेट मायानगरी मुंबई में 14.2 किलोग्राम के LPG Cylinder का रेट 899.5 रुपये से बढ़कर 949.5 रुपये पर आ गया है, और चेन्नई में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 915.5 रुपये से बढ़कर 965.5 रुपये कर दी गई है
किस वजह से बढ़े एलपीजी के रेट
दरसअल पेट्रोल-डीजल और एलपीजी के दाम में लंबे वक्त से कोई बदलाव नहीं किया गया था. जहां पेट्रोल-डीजल की कीमतें 4 नवंबर 2021 के बाद से ही स्थिर थी. तो वहीं घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में भी 6 अक्टूबर 2021 के बाद से कोई बदलाव नहीं आया था. हालांकि रूस-यूक्रेन के युद्ध की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में Crude oil के दाम में 40 फीसदी तक का उछाल देखा गया था. वहीं अब Crude oil की इस महंगाई को कंज्यूमर को पास करना oil मार्केटिंग कंपनियों के लिए जरूरी बन गया था. जिसकी वजह से रेट मंगलवार यानी की आज सुबह ईंधन की कीमतों में वृद्धि करनी पड़ी.
You must be logged in to post a comment.