आईपीएल 2022 सीजन का आगाज 26 मार्च को होने जा रहा है. वहीं इस सीजन के लिए मेगा ऑक्शन फरवरी में हुआ था. तो वहीं इस सीजन की नीलामी में सुरेश रैना, हनुमा विहारी, अमित मिश्रा और ईशांत शर्मा समेत कई खिलाड़ी ऐसे रहे थे, जो इस ऑक्शन में अपने लिए खरिदर नहीं
तो वही आईपीएल के ऑक्शन में नहीं बिकने के बाद हनुमा विहारी समेत 7 players ने ढाका प्रीमियर लीग की ओर रुख कर लिया है. हनुमा के अलावा बाकी खिलाड़ी हैं बाबा अपराजित, अभिमन्यु ईश्वरन, परवेज रसूल, अशोक मेनारिया, चिराग जानी और गुरिंदर सिंह हैं. आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में यह सभी खिलाड़ी अनसॉल्ड रहे.
दिनेश कार्तिक भी खेल चुके DPL
डीपीएल यानी की ढाका प्रीमियर लीग सिर्फ लिस्ट-ए टूर्नामेंट है, जिसमें 50 ओवर्स के फॉर्मेट में होगा. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम के स्टार प्लेयर मोहम्मद हफीज और जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा भी शामिल होंगे. साथ ही आपको बता दें कि इससे पहले दिनेश कार्तिक, मनोज तिवारी और यूसुफ पठान जैसे भारतीय प्लेयर भी ढाका प्रीमियर लीग खेल चुके हैं.
बता दें कि हनुमा विहारी ने हाल ही में भारतीय टीम के लिए श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज खेली है. यह सीरीज टीम इंडिया ने 2-0 से जीती है. वहीं इस सीरीज के बाद हनुमा अपने घर हैदराबाद चले गए, जहां वो थोड़ा ब्रेक लेने के बाद ढाका के लिए रवाना हो जाएंगे.हालांकि हनुमा इस सीजन के शुरुआती तीन मैच नहीं खेल सके. उनकी जगह अफगानिस्तान के नजिबुल्ला जादरान को साइन किया गया था.
इन टीम की तरफ से खेलेंगे यह भारतीय
भारतीय घरेलू फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अभिमन्यु ईश्वरन बंगाल टीम की कमान संभालते हैं. तो वहीं जम्मू-कश्मीर के प्लेयर परवेज रसूल शेख जमाल धनमंडी टीम के लिए खेलेंगे. बाबा अपराजित रूपगंज टाइगर्स और अशोक मेनारिया खेलघर टीम के लिए, जबकि चिराग जानी लीजेंड्स ऑफ रूपगंज और गुरिंदर गाजी ग्रुप क्रिकेटर्स टीम के लिए खेलेंगे.
You must be logged in to post a comment.