अलीगढ़ के थाना सासनी गेट क्षेत्र में एक और लव जिहाद का मामला सामने आया है. यहां रहने वाली एक नाबालिग युवती को गैर समुदाय का युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया. युवती की मां ने थाना सासनी गेट में आरोपी युवक के खिलाफ लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर थाना सासनी गेट में धारा 363, 366 के तहत केस दर्ज कर लिया है. उधर लव जिहाद के मामले की जानकारी होते ही हिंदूवादी संगठनों के लोग थाने पर पूर्व मेयर शकुंतला भारती के नेतृत्व में इकठ्ठा हो गए, और पुलिस से जल्द से जल्द लड़की की बरामदगी की मांग करने लगे.
दरअसल अलीगढ़ के सासनी गेट थाना क्षेत्र के न्यू आर के पुरम में रहने वाली पीड़िता ने पुलिस में जो मामला दर्ज कराया है, उसमें उसने बताया कि उसकी बेटी 3 दिसंबर को शाम 5:00 बजे के करीब घर से बिना बताए चली गई है. इसके बाद परिवार वालो ने उसे काफी ढूंढने की कोशिश की परंतु वह नहीं मिली. बाद में पता चला कि उसकी पुत्री को आसिफ पुत्र वारिस निवासी मदीना कॉलोनी थाना सासनी गेट ले गया है. पीड़िता ने जल्द से जल्द अपनी पुत्री की बरामदगी की मांग की है. पीड़िता ने अपनी पुत्री की उम्र 17 वर्ष बताई है.
वहीं जैसे ही गैर समुदाय के युवक द्वारा एक नाबालिग लड़की को ले जाने के मामले की जानकारी जब हिंदूवादी संगठन के लोगों को हुई, तो वह थाने पर इकट्ठा हो गए उन्होंने थाना प्रभारी से जल्द से जल्द लड़की के बरामद करने की बात कही, पूर्व मेयर शकुंतला भारती ने कहा अलीगढ़ में ऐसे मामले बड़ी तेजी से बढ़ रहा है. यह लोग बड़ा योजनाबद्ध तरीके से अपना काम कर रहे हैं, और हिंदू लड़कियों को इस तरीके से ले जा रहे हैं, जिसकी हम कल्पना नहीं कर सकते. अभी आपने देखा कि यह कम से कम छटा केस है. यहा नाबालिग बेटी है जिसको लड़का आसिफ बहला फुसला कर ले गया है, और प्रशासन से हमारी मांग है कि वो लड़की को जल्दी-जल्दी बरामद करें. अगर लड़की नहीं आती है तो हमें थाना सासनी गेट का घेराव करेंगे. यह लव जिहाद का मामला है.
वहीं इस पूरे मामले पर अलीगढ़ के एसपी सिटी कुलदीप ने बताया कि सासनी गेट थाने में एक मुकदमा पंजीकृत कराया गया है, जिसमें एक लड़की की गुमशुदगी दर्ज कराई गई है. और इसमें एक व्यक्ति आशिफ ,निवासी मदीना कॉलोनी का नाम सामने आ रहा है. इस पर कार्यवाही की जा रही है.