जहां देश में कोरोना का कहर तेजी से दोबारा बढ़ रहा है. वहीं जनपद सम्भल में समाजबादी पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव के 82 वे जन्म दिन पर आयोजित कार्यक्रम में समाजबादी पार्टी के नेता और समर्थको ने कोरोना गाइड लाइन की जमकर धज्जिया उड़ाते नजर आए.
बता दें कि मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन के जश्न के जोश में सपा नेता और उनके समर्थक सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाना तक भूल गए. यही नहीं सार्वजनिक कार्यक्रमों में लोगो की सीमित संख्या के जिला प्रशासन के निर्देशों को दरकिनार कर जन्म दिन कार्यक्रम में भारी संख्या में भीड़ भी जुटाई गई. हैरानी की बात तो यह है कि सपा के कार्यक्रम में कई घंटे तक कोरोना गाइड लाइन की धज्जिया उड़ाई जाती रही, लेकिन जानकारी के बाबजूद प्रशासन अनजान बना रहा.
जहां समाजबादी पार्टी ने कल मुलायम सिंह यादव का 82वा जन्मदिन मनाया. वहीं सम्भल में भी समाजबादी पार्टी के नेताओ ने मुलायम सिंह के जन्मदिन की ख़ुशी में कार्यक्रम का आयोजन किया था. जिसमे सपा के पूर्व कैविनेट मंत्री नबाब इकवाल महमूद, सपा जिला अध्यक्ष असगरअली अंसारी , असमौली की सपा विधायक पिंकी यादव , पूर्व सपा विधायक रामखिलाड़ी यादव ,पूर्व विधायक लक्ष्मी गौतम और उनके समर्थको ने कोरोना गाइड लाइन की खूब जमकर धज्जिया उड़ाई, कार्यकम में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाए जाने का कोई पालन नहीं किया गया.
वहीं इस मौके पर सपा जिला अध्यक्ष असगर अली अंसारी, पूर्व केबिनेट मंत्री इकबाल महमूद समेत सपा के तमाम वरिष्ठ नेता केक काटने और फोटो खिंचाने की होड़ में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जिया उड़ाते नजर आये, कार्यक्रमों जिला प्रशासन के सीमित संख्या में लोगो की अनुमति के निर्देश के बाबजूद कार्यक्रम में सभी सपा नेता अपने साथ समर्थको का हुजूम लेकर पहुंचे , हैरानी की बात यह है, कि सपा के इस कार्यक्रम में कई घंटे तक कोरोना गाइड लाइन की धज्जिया उड़ाई जाती रही लेकिन तहसील के अफसर और पुलिस प्रशासन जानकारी के बाबजूद कार्यक्रम से अनजान बना रहा है.