समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन के अवसर पर फेसबुक पर कई आपत्तिजनक पोस्ट हुए हैं. वहीं पोस्ट करने वाले हर्ष बर्धन के खिलाफ गुस्साए सपाइयों ने रिपोर्ट दर्ज कराने को तहरीर दी है.
बता दें कि पूरा मामला जनपद सम्भल के बबराला कस्बे का जहां आरएसएस प्रष्ठभूमि के हर्ष बर्धन नाम के युवक ने आपत्तिजनक पोस्ट की है. मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन के मौके पर उनके लिए कई आपत्तिजनक किए, जिसके बाद गुस्साए सपा कार्यकर्ताओं ने रिपोर्ट दर्ज कराने को गुन्नौर कोतवाल में तहरीर दी है. इस मामले पर बबाल के बाद पोस्ट के आरोपी ने कैमरे पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया, अलबत्ता फोन पर उसका कहना है, कि किसी ने उनकी फेसबुक आईडी हैक कर ली उसने अब पोस्ट डिलीट कर दी है.
वहीं मुलायम सिंह यादव के 82वें जन्मदिन पर समाजवादी पार्टी ने उनकी दीर्घायु की कामना वाले कई होर्डिंग लखनऊ के सपा मुख्यालय के बाहर लगाए. इसके अलावा समाजवादी पार्टी ने प्रदेशभर में कई आयोजन किए हैं. तो वहीं पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मुलायम सिंह यादव उनके जन्मदिन बधाई दी.
साथ ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी नेताजी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि नेताजी को हम सबकी ओर से जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं. जो संघर्ष का समाजवादी रास्ता उन्होंने दिखाया, आज जरूरत है कि हम फिर से वही समाजवादी रास्ता अपनाएं. हम समाजवादी लोग यही संकल्प लेते हैं कि यूपी में फिर से एक बार समाजवादी सपना पूरा हो.
लेकिन इस सबके बीच भी मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन के मौके पर की गई आपत्तिजनक पोस्ट से सपाईयों में तीखा गुस्सा दिखा.