उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ साइबर सेल के साथ थाना क्वार्सी पुलिस की संयुक्त टीम ने वीजा एक्सपायर होने के बाद फर्जी वीजा बनाकर दिल्ली में रह रहे दो नाइजीरिया लोगों सहित एक भारतीय युवक को दबिश देकर लोगों को ऑनलाइन ठगी कर करोड़ों रुपया का चूना लगा चुके अंतर्राष्ट्रीय नाइजीरिया गिरोह के सरगना सहित 3 सदस्यों को पुलिस की संयुक्त टीम ने दबिश के दौरान दिल्ली से गिरफ्तार किया है. इनमें दो नाइजीरियन जबकि एक दिल्ली का रहने वाला है. आरोपी नाइजीरियन काफी समय से अपना वीजा खत्म होने के बाद भी छुप कर रह रहे थे. पुलिस उनके बारे में और जानकारी कर रही है.
दरअसल अलीगढ़ में फेसबुक पर विदेशी नागरिक जिसमें इंग्लैंड अमेरिका इत्यादि की आईडी बनाकर भारतीय व्यक्तियों से दोस्ती कर पार्सल का लालच देकर ऑनलाइन ठगी की सूचनाएं सामने आ रही थी. जिन को गंभीरता से लेते हुए अलीगढ़ के एसएसपी मुनिराज ने साइबर सेल की टीम को इसमें लगाया था. थाना क्वार्सी क्षेत्र के रहने वाले भगवती दत्त नामक ब्यक्ति ने रुपए की ठगी के संबंध में मुकदमा भी दर्ज कराया था. पुलिस ने पूरे मामले में जांच की तो पता चला कि गिरोह के लोग फेसबुक पर दोस्ती करने के बाद भारतीय लोगों को विदेश से बड़े-बड़े गिफ्ट रिसीव करने के लिए कहते थे उसके बाद विदेशी नंबरों से फोन पर कस्टम अधिकारी बनकर विदेशों से आये पार्सल को देने के एवज में खाते में रुपए डलवाते थे. उनकी फेसबुक आईडी से जानकारी मिली यह लोग पूरे देश भर में घूमते रहते हैं और कई शहरों में अलग-अलग खातों में रुपए मंगाते हैं, उनके खाते पूरे देश में कई शहरों में है.
वहीं अलीगढ़ के थाना क्वारसी पुलिस व साइबर सेल की टीम इस गिरोह के पीछे लग गई. जिसके बाद टीम ने मामले में दो नाइजीरियन सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया और उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वीजा की अवधि खत्म होने के बाद भी यह भारत में रह रहे हैं. और फर्जी कस्टम अधिकारी बनकर लोगों को मैसेज करते थे जिसके बाद लोगों से ऑनलाइन ठगी किया करते थे. पुलिस ने इनके पास से लैपटॉप, 18 स्मार्टफोन, 9 फोन कीपैड, दो हार्ड डिस्क, 4 डोंगल 6 मोबाइल चार्जर 400 नाइजीरियन करंसी बरामद की है. इनमें से पकड़े गए आरोपियों के नाम जॉन, मार्बलस और सुनीर है. सुनीर दिल्ली का रहने वाला है जबकि बाकी दोनों नाइजीरिया के रहने वाले हैं.
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने कहा आईटी एक्ट के तहत थाना क्वार्सी के अंदर फर्जीवाड़े का मुकदमा दर्ज कराया था जिस फर्जीवाड़े का खुलासा करने के लिए अलीगढ़ साइबर सेल थाना क्वार्सी पुलिस ने दिल्ली के अंदर दबिश देते हुए दो नाइजीरिया और एक भारतीय युवक को दिल्ली से गिरफ्तार करते हुए आरोपियों के पास से लैपटॉप, मोबाइल फेक फेसबुक आईडी, फर्जी दस्तावेज बरामद किए है.