ICMR LATEST UPDATE ON CORONA
पिछले चौबीस घंटों में देश में कोरोना के 3,804 मरीज ठीक हो चुके हैं…..इसके साथ ही देश में कोरोना से जिंदगी की जंग जीत चुके लोगों की संख्या बढ़कर 1,04,107 हो गई है….भारत में कोरोना से मरीजों की रिकवरी रेट भी बढ़ गई है… गुरुवार को भारत की रिकवरी रेट 47.99% रही….भारत में फिलहाल कोरोना के 1,06,637 एक्टिव केस हैं, जिनका देश के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है…आईसीएमआर ने संक्रमित व्यक्तियों में कोरोना वायरस का पता लगाने के लिए परीक्षण क्षमता एक बार फिर बढ़ा दी है….
……………………………………….
GUJRAT CONGRESS
गुजरात में राज्यसभा चुनाव से ठीक पहले एक बार फिर जोड़-तोड़ की राजनीति शुरू हो गई है…..गुरुवार को कांग्रेस के दो विधायकों ने पार्टी और विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है….सूत्रों का कहना है कि कर्जन विधायक अक्षय पटेल ने इस्तीफा दे दिया है और कपराडा के विधायक जीतू चौधरी अब पार्टी के संपर्क में नहीं हैं….कांग्रेस का मानना है कि उन्होंने भी इस्तीफा दे दिया है….कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अपुष्ट खबरें हैं कि एक और विधायक भी इस्तीफा दे सकते हैं….अगर दो विधायकों के इस्तीफे की बात मान कर चलें तो राज्य में फिलहाल कांग्रेस के पास 66 विधायक हैं….इससे पहले मार्च में गुजरात कांग्रेस के पांच विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था….
……………………………………………….
ELEPHANT DEATH
केरल में गर्भवती हथिनी की दर्दनाक मौत को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बयान दिया है…उन्होंने ट्वीट किया कि पलक्कड़ जिले में एक दुखद घटना में, एक गर्भवती हाथी की जान चली गई….आप में से कई लोगों ने हमसे संपर्क किया….हम आपको आश्वस्त करना चाहते हैं कि आपकी चिंताएं व्यर्थ नहीं जाएंगी…न्याय की जीत होगी….मुख्यमंत्री ने कहा कि तीन संदिग्धों पर ध्यान केंद्रित करते हुए जांच जारी है….पुलिस और वन विभाग संयुक्त रूप से घटना की जांच करेंगे….जिला पुलिस प्रमुख और जिला वन अधिकारी ने आज घटनास्थल का दौरा किया….
………………………………………………….
UK GOVT
उत्तराकंड की राजधानी देहरादून में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम त्रिवेंद्र ने बाजारों को हफ्ते के दो दिन बंद रखने के निर्देश दिए हैं….देहरादून के जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि शनिवार और रविवार को बाजार बंद रख सैनिटाइजेशन का काम करवाया जाए….उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा,” शनिवार व रविवार दो दिन देहरादून में पूर्ण बंद कर सेनेटाइजेशन करवाया जाएगा. कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए देहरादून की निरंजनपुर सब्जी मण्डी को बंद कर वैकल्पिक व्यवस्था कर ली जाए.” इसके साथ ही कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत पर मुआवजे का ऐलान करते हुए उन्होंने कहा,” उत्तराखंड के कोरोना वायरस संक्रमित की मृत्यु पर आश्रित को 1 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी.”
………………………………………………
VIJAY MALLYA
भगोड़ा शराब कारोबारी विजय माल्या का भारत प्रत्यर्पण एक बार फिर से कानूनी पचड़े में फंस गया है…..लिहाजा उसको भारत लाने में अभी कुछ वक्त और लग सकता है…..भारत में ब्रिटिश हाई कमीशन के प्रवक्ता ने कहा कि पिछले महीने ब्रिटेन की अदालत ने प्रत्यर्पण के खिलाफ विजय माल्या की अपील को खारिज कर दिया था…..साथ ही ब्रिटेन के सुप्रीम कोर्ट में अपील करने की इजाजत नहीं दी गई थी…..हालांकि इसके बावजूद एक लीगल इश्यू है, जिसको विजय माल्या के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया से पहले सुलझाना जरूरी है….
TOP 5 NEWS ICMR LATEST UPDATE ON CORONA

TOP 5 NEWS