बिग बॉस 13 के फिनाले को अब बस तीन हफ्ते ही बचे है. जैसे-जैसे फिनाले नजदीक आ रहा बैसे-बैसे शो में रोमांच और बढ़ता ही जा रहा है. बिग बॉस में अब कुल 8 सदस्य रहे गए हैं. इन सब के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. वहीं इस हफ्ते 4 घरवाले नॉमिनेट हुए हैं.
बता दें कि इस हफ्ते का एविक्शन काफी मजेदार होना वाला है. बेघर होने के लिए जो 4 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं उनमें शहनाज गिल, आरती सिंह, सिद्धार्थ शुक्ला और विशाल आदित्य सिंह के नाम शामिल हैं. देखा जाए तो इन चारों में से दो कंटेस्टेंट स्ट्रॉन्ग हैं सिद्धार्थ-शहनाज और दो सदस्य आरती-विशाल वीक हैं. जहां सिद्धार्थ और शहनाज का एविक्ट होना मुश्किल है. यूं की उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. वहीं ऐसे में एविक्शन की गाज विशाल आदित्य सिंह और आरती सिंह पर गिर सकती है. दोनों ही अपनी जर्नी में खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं. दूसरी तरफ, पारस छाबड़ा, माहिरा शर्मा, असीम रियाज, रश्मि देसाई सुरक्षित हो गए हैं.
Kisne kiya hai #BiggBoss ka rule break? @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BB13 pic.twitter.com/LnHuOynoc9
— COLORS (@ColorsTV) January 27, 2020
इस प्रकार हुआ नॉमिनेशन टास्क
सभी घरवालों को एक डोम्ब में 17 मिनट तक बैठकर समय पर पहरा देना था. जो 4 सदस्य 17 मिनट की गिनती को करने में बुरी तरह चूकेंगे वो नॉमिनेट हो जाएंगे. नॉमिनेशन डोम्ब में बैठे सदस्य को दूसरे घरवाले डिस्टर्ब कर सकते हैं. ताकि वो घरवाला डोम्ब के अंदर समय पर पहरा देने से चूके. इस टास्क में विशाल आदित्य सिंह बुरी तरह चूके. वे डोम्ब में सबसे लंबे समय तक बैठे.