दिल्ली समेत पूरे एनसीआर बुधवार को घना कोहरे की चादर में लिपटा नजर आया. दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में भी बुधवार सुबह आसमान में घना कोहरा छाया रहा है. विजिबलिटी कम होने की वजह से यातायात पर भी इस का असर दिखाई दी दिया. एक तरफ जहां सड़कों पर गाड़ियां रेंग रही थी तो वहीं ट्रेनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा है. देश की राजधानी दिल्ली में सुबह के वक्त जहां सड़क पर 50 मीटर से भी कम विजिबलिटी दर्ज की गई है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक दिन में भी कोहरा बरकरार रहेगा. ट्रेनों और उड़ानों पर भी कोहरे की मार पड़ी है.
Delhi: The national capital wakes up to dense fog this morning. Delhi is recording a minimum temperature of 7 degree Celsius this morning. pic.twitter.com/0nnUq5EooO
— ANI (@ANI) January 22, 2020
बता दें कि कोहरे की वजह से दिल्ली आने-जाने वाली 22 ट्रेनें लेट हैं, तो वहीं 5 फ्लाइ्स के रूट डायवर्ट किए गए हैं. चारों और कोहरे की धुंध दिखाई दे रही है. सुबह के वक्त दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसी के साथ मौसम विभाग का कहना है कि पंजाब, उत्तरी राजस्थान, हरियाणा, पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में भी घना कोहरा छाया है. पटियाला, बीकानेर, हिसार, बहराइच, गोरखपुर, लखनऊ और पटना में सबसे कम विजिबिलिटी रही है. जहां इस की वजह से दिल्ली आने वाली 22 ट्रेनें आज 1 से 8 घंटे तक लेट हैं. सबसे विलंब ट्रेनों में गाजीपुर-आनंद विहार टी एक्सप्रेस है जो 8 घंटा लेट है, जबकि अगरतला-आनंद विहार टी राजधानी एक्सप्रेस एक घंटा 30 मिनट लेट से दिल्ली पहुंच रही है.
तो वहीं हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी रूकने का नाम ही नहीं ले रही है. पिछले 24 घंटे में जहीं एक-बार फिर सूबे के कई शहरों में जोरदार बर्फबारी हुई है. कई जगहों पर पारा शून्य से नीचे पहुंच गया है. वहीं वैष्णो देवी की पहाड़ियों में भी ताजा बर्फबारी दर्ज की गई है. हर तरफ बर्फ से ऐसा लग रहा है जैसे धरती ने सफेद चादर ओढ़ ली है. साथ ही शिमला में बर्फबारी से फिसलन बढ़ गई है. पैदल चलने वाले लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं बर्फबारी के बाद ऊपरी शिमला की सभी सड़कें यातायात के लिए बंद कर दी गई हैं. हिमाचल ही नहीं बल्कि जम्मू-कश्मीर में भी जमकर बर्फबारी हो रही है. मंगलवार को बर्फबारी ने माता वैष्णोदेवी मंदिर के दरबार को भी बर्फ की सफेद चादरों से ढक दिया है.