बिग बॉस घर में अब तक सबसे अच्छी केमिस्ट्री सिद्धार्थ शुक्ला और पंजाब की कैटरीना कैफ कही जाने वाली शहनाज गिल के बीच देखने को मिलती है. दोनों की बॉन्डिंग इस कदर स्ट्रॉन्ग रही है कि इसे देख सोशल मीडिया पर भी सिडनाज ही ट्रेंड में रहता है. खट्टी-मीठी नोकझोंक से भरा दोनों का रिश्ता दर्शकों को बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है.
लेकिन इन दोनों की जोड़ी को आजकल जाने किस की नजर लग गई है. जहां बीते एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला शहनाज गिल से नाराज दिखे, और शहनाज के बार-बार पूछने पर भी सिद्धार्थ शुक्ला ने अपनी नाराजगी की वजह नहीं बताई है. शहनाज ही वाली दर्शकों को भी यूं अचानक सिद्धार्थ का शहनाज से बात ना करने का कारण समझ नहीं आ रहा है. वहीं सिद्धार्थ के रुठने की वजह से शहनाज भी काफी मायूस दिख रही हैं.
Gharwalon ki aapas mein planning shuru ho chuki hai! @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BB13 pic.twitter.com/RHtlj7rZoo
— COLORS (@ColorsTV) January 20, 2020
बता दें कि इस बार अलग ये था कि शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला को उनके पीछे भागकर मनाते नजर नहीं आ रही हैं. क्योंकि जब बिग बॉस ने टास्क दिया तब भी सिद्धार्थ अपनी टीम के दूसरे सदस्यों पारस छाबड़ा, आरती सिंह, शेफाली जरीवाला, माहिरा शर्मा संग प्लानिंग कर रहे थे, लेकिन शहनाज वहां पर मौजूद नहीं थीं. वो बाहर गार्डन एरिया में लेटी हुई थीं. सिद्धार्थ के ना बुलाने पर वो निराश दिखीं.
वहीं बाद में टास्क के दौरान मस्ती करते हुए शहनाज ने कहा- ”मेरा कोई नहीं है. कोई भी मुझे घोड़े पर नहीं बैठाता, ना मैं असीम की टीम में हूं, ना सिद्धार्थ और ना ही पारस की टीम में हूं. मैं किसी टीम से नहीं खेल रही हूं. मैं अभी अकेली ही खेल रही हूं. मुझे कोई प्यार नहीं करता है.” दूसरी तरफ, शो में सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज के बीच जमकर भिड़ंत हो रही है. दोनों का एग्रेशन फिर से क्लैश हो गया है.