पहाड़ों से आ रही सर्द हवाओं ने दिल्ली-एनसीआर में ठंड और बड़ा दी, शनिवार की सुबह दिल्ली-एनसीआर के लोगों को घने कोहरे के साथ कड़कड़ाती ठंड का भी सामना करना पड़. वहीं कोहरे की वजह से वाहन चालकों को काफी दिक्कतों हो रही है. कोहरे का असर ट्रेनों और हवाई यात्रा पर भी देखने को मिल रहा है. विजिबिलिटी कम होने के कारण कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तरी भारत में चल रही उत्तर पश्चिमी हवाएं पहाड़ों की ठंडक को मैदानों में पहुंचा रही हैं. इस वजह से दिल्ली समेत हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है.
बता दें कि दिल्ली समेत उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में शुक्रवार को हुई बारिश से जहां पारा नीचे गिरा, वहीं किसानों का तनाव भी बढ़ गया है. इससे पहले गुरुवार को यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और नई दिल्ली में रुक-रुककर बारिश हुई. यूपी के 37 जिलों में बुधवार रात से ही बारिश शुरू हो गई थी. 16 जनवरी तक यहां 9.1 मिमी बारिश दर्ज की गई है. आमतौर पर जनवरी में इतनी बारिश नहीं होती है.
जानकारों का कहना है कि उत्तरी पाकिस्तान और जम्मू-कश्मीर में साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से मौसम ने एक बार फिर करवट ली है, मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटे ऐसा ही मौसम रहेगा. जब बारिश थमेगी तो सर्दी बढ़ जाएगी. वहीं पहाड़ी इलाकों में जारी बर्फबारी से तापमान में काफी गिरावट आई है. दिल्ली, उत्तराखंड में पर्यटकों के लिए खराब मौसम को देखते हुए एडवाइजरी भी जारी की गई है. इसमें लोगों को तीन दिन यात्रा न करने को कहा गया है
इधर के मुताबिक अगले 3 दिन मौसम खराब ही रहेगा. तो वहीं शनिवार को सौराष्ट्र, कच्छ, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और महाराष्ट्र में कोल्ड डे रहेगा. रविवार को अरुणाचल, झारखंड, असम, और त्रिपुरा में बौछारें पड़ सकती हैं. सोमवार को मप्र, यूपी, बिहार, ओडिशा में शीतलहर का अलर्ट है.
Delhi: A layer of fog engulfs the national capital; visuals from India Gate. pic.twitter.com/b8D3dOLZO5
— ANI (@ANI) January 18, 2020
वहीं देश की राजधानी दिल्ली में ऐसी कड़ाके की ठंड के बीच भी इंडिया गेट पर सेना के जवानों का बुलंद हौंसला देखने को मिल रहा है. जहां जवान गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल करते हुए नजर आए. आमतौर पर हर रोज सुबह इंडिया गेट पर आम लोग सैर करते नजर आते थे लेकिन कोहरे और शीतलहर के कारण लोगों ने घर पर ही रहना बेहतर समझा