बिग बॉस में इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड में शहनाज गिल का बेहद अलग ही बर्ताव देखने को मिला. इस बार शहनाज शो के होस्ट सलमान खान से भी बदतमीजी करती नजर आईं. शहनाज के इस बिहेवियर से बिग बॉस फैन्स भी काफी गुस्से में हैं. कई लोग सोशल मीडिया पर शहनाज को शो से बाहर करने की डिमांड कर रहे हैं.
जिसे आपने शो में देखा भी होगा कि सिद्धार्थ के प्यार में शहनाज अब खुद के साथ ही मार-पीट करने लगी हैं. ये सब देख वीकेंड का वार एपिसोड में सलामन खान ने सिद्धार्थ को वॉर्न भी किया. सलमान ने सिद्धार्थ को बताया कि शहनाज उनसे प्यार करने लगी हैं. अगर अभी वो खुद को मार रही हैं, तो बाद में वो खुद के साथ गलत भी कर सकती हैं.
#ShehnaazGill ke behaviour se ghar aaye @BeingSalmanKhan ne lose kiya apna patience!
Kya hoga iska anjaam? Pata chalega aaj raat 9 baje!
Anytime on @justvoot. @Vivo_India #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/xBrbiknAnm
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 12, 2020
बता दें कि वीकेंड का वार एपिसोड्स के दौरान शहनाज ने सलमान से बद्तमीजी की जिसके बाद सलमान शहनाज पर बरस पड़े. इसके बाद जब शहनाज ने सिद्धार्थ और बाकी घर वालों पर इस बात का आरोप लगाया कि उनकी वजह से सलमान के सामने शहनाज की बेइज्जती हो गई है तो सलमान सीधे घर के अंदर पहुंच गए है और शहनाज को खरी-खोटी सुनाई.
वहीं इस सबके बाद अब बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट विकास गुप्ता शहनाज और सिद्धार्थ के सपोर्ट में सामने आए हैं. विकास ने अपने ट्वीटर हैंडल पर पोस्ट लिखा-सिद्धार्थ शुक्ला मुझे तुम्हें दोस्त कहने में गर्व महसूस हो रहा है. हम सभी ने देखा कि आपने जिस तरह शहनाज का ख्याल रखा, उसे प्यार किया और उसे सपोर्ट किया. डांटने के साथ उसे प्यार से सही चीजें बताईं, क्योंकि आपको पता था कि शहनाज दुखी है.
I am very proud to call you a friend #SiddharthShukla I saw, we all saw the care, the love and how you were their for her. Scolding her to lovingly telling her what’s the right thing to do because you could see how truly #khushi #Shenaaz was heartbroken. The look back #Sidnaaz ❤️ pic.twitter.com/Ok1cY9PiC5
— Vikas Gupta (@lostboy54) January 12, 2020
विकास ने पोस्ट में शहनाज संग वीडियो शेयर करते हुए लिखा- मैं उसे जानता हूं, उस पर यकीन करता हूं और उससे प्यार करता हूं. वो इस कंडीशन से जल्दी बाहर आ जाएगी और सिद्धार्थ शुक्ला उसकी मदद करेंगे. हम सब उसे हंसते हुए और लड़ते हुए देखेंगे. वो ऐसी ही है. कोई परफेक्ट नहीं होता है.
I am very proud to call you a friend #SiddharthShukla I saw, we all saw the care, the love and how you were their for her. Scolding her to lovingly telling her what’s the right thing to do because you could see how truly #khushi #Shenaaz was heartbroken. The look back #Sidnaaz ❤️ pic.twitter.com/Ok1cY9PiC5
— Vikas Gupta (@lostboy54) January 12, 2020