बिग बॉस 13′ में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज कौर गिल की नोकझोंक के बाद अब कुछ ऐसा होगा जिसे देखकर घरवाले हैरान रह जाएंगे. इस बात का खुलासा ‘बिग बॉस’ के नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है. यह प्रोमो वीडियो नॉमिनेशन प्रकिया का है. इस वीडियो में सभी लोग एक कंटेस्टेंट को बचाने की कोशिश करते हैं लेकिन शहनाज अपना फैसला सुनाकर पूरा खेल पलट देती हैं.
इस प्रोमो वीडियो को ‘कलर्स’ के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर साझा किया गया है, वीडियो को साझा करते हुए लिखा है कि फिर एक बार शहनाज कौर गिल ने पलटा अपना खेल. इस दांव के बाद कैसे बदलेगा घर का माहौल? इस वीडियो में दिखाया गया है कि घरवालों को किसी कंटेस्टेंट को नॉमिनेशन से बचाना है. घरवाले एक एक करके माहिरा को सुरक्षित करने की बात कहते हैं. वहीं आरती सिंह और पारस माहिरा को बचाने को कह रहे होते हैं. इसके बाद शहनाज कहती हैं कि मुझे नहीं बचानी माहिरा. शहनाज के इस फैसले के बाद पारस और माहिरा गॉर्डन एरिया में बात कर रहे होते हैं. माहिरा गुस्से में कहती हैं- ‘मुझे इसकी आवाज से चिढ़ मचती है.
Phir ek baar #ShehnaazGill ne flip kar di apni game! Iss daav ke baad kaise badlenge ghar ke dynamics?
Dekhiye aaj raat 10:30 baje.Anytime on @justvoot @vivo_india @AmlaDaburIndia @bharatpeindia @beingsalmankhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/nUVlOGbYGA
— COLORS (@ColorsTV) January 7, 2020
इसके बाद शहनाज घरवालों से कह रही हैं कि ‘अगर डर नहीं लगता नॉमिनेट होने से तो बचा क्यों रहे हो, तुम्हारें जैसे को खेल मैं सिखा दूंगी मुझे कोई क्या सिखाएगा, वीडियो में आगे दिखाया गया है कि पारस और सिद्धार्थ बैठे हुए होते हैं. तभी सिद्धार्थ पारस से कहते हैं कि ‘अब टूट जाएगी टीम.