बिग बॉस 13 में शहनाज गिल और पारस छाबड़ा के बीच अच्छी दोस्ती के बावजूद भी आए दिन झगड़े देखन को मिल रहते है, और दोनों किसी ना किसी बात पर लड़ते-झगड़ते दिख जाते हैं. आने वाले एपिसोड में भी दोनों के बीच जबरदस्त झगड़ा देखने को मिलेगा. शो का एक प्रोमो वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में शहनाज और पारस एक टास्क परफॉर्म करते नजर आ रहे है जिसमें शहनाज पारस को साथ में फोटो क्लिक करने के लिए मनाती दिख रही हैं. इस पर पारस शहनाज को कहते हैं कि तुम्हारा दिमाग सड़ा हुआ है ये सुनते ही शहनाज को गुस्सा आ जाता है वो कहती हैं कि तेरा दिमाग जलन से भरा हुआ है. बस यहीं से दोनों के बीच झगड़ा बढ़ जाता है.
इस वीडियो में शहनाज और पारस एक टास्क परफॉर्म करते नजर आ रहे है जिसमें शहनाज पारस को साथ में फोटो क्लिक करने के लिए मनाती दिख रही हैं. इस पर पारस शहनाज को कहते हैं कि तुम्हारा दिमाग सड़ा हुआ है तो ये सुन शहनाज को गुस्सा आ जाता है वो कहती हैं कि तेरा दिमाग जलन से भरा हुआ है. बस यहीं से दोनों के बीच झगड़ा बढ़ जाता है.
शहनाज और पारस के बढ़ते झगड़े को देखकर सिद्धार्थ भी इसमें कूद पड़ते हैं. सिद्धार्थ शहनाज पर काफी गुस्सा करते हैं. शहनाज से कहते हैं कि कभी तो अपने दिमाग का इस्तेमाल कर लिया कर. शहनाज इस सब से काफी हर्ट हो जाती हैं. वो खुद पर काबू खो देती हैं और फूट-फूट कर रोती हैं.
New promo!
Can someone tell Sana to shut her mouth. Bohat hogaya iska drama yaar hadh hai.
Copyright: Colors Tv & Voot#SidharthShukla #BB13 pic.twitter.com/Vfyw8z4aDn
— ѕíd mєrí jααn hαí 🥰 (@Ohhitshiza) December 31, 2019
बता दें कि शहनाज शो की शुरुआत से ही पारस छाबड़ा को काफी पसंद करती हैं. शो में उन्होंने अपने प्यार का इजहार भी किया. लेकिन पारस शहनाज को पंसद नहीं करते हैं. उन्होंने शो में कहा भी है कि वो शहनाज को नहीं माहिरा को पसंद करते हैं. शो में तीनों के बीच लव-ट्राएंगल देखने को मिल रहा है. हालांकि, हाल ही में जब रोहित शेट्टी शो में पहुंचे थे तो पारस और माहिरा ने कहा था कि वो दोनों एक-दूसरे के अच्छे दोस्त है. उनके बीच दोस्ती वाला प्यार है.