बिग बॉस शो में जहां रोज नए ड्रामे देखने को मिलते है, जिससे वो चर्चा में बना हुआ है. शो में इस बार मेकर्स ऐसे-ऐसे ट्विस्ट डाल रहे हैं, जिसे दर्शक चाहकर भी नजरअंदाज नहीं कर पा रहे हैं. शहनाज गिल की कैप्टेंसी में किसी भी घरवाले ने अपनी ड्यूटी नहीं की, दरअसल, जब से शहनाज कैप्टन बनी हैं, सभी घरवालों ने काम करने से मना कर दिया है. और घरवालों के काम ना करने की वजह से घर में गंदगी का आलम बद से बद्दतर हो गया. जिस को देख सलमान खान ने वीकेंड का वार एपिसोड में खुद बिग बॉस के घर में जा कर काम किया. सलमान ने घरवालों के जूठे बर्तन धोए, यहां तक कि सलमान ने टॉयलेट तक साफ किया.
वहीं दूसरी तरफ सभी घरवालों और खुद सलमान ने भी वीकेंड का वार एपिसोड में सिर्फ असीम को ही काम ना करने पर टारगेट किया. जब सलमान खान ने घरवालों से घर का काम ना करने के बारे में पूछा तो सभी ने सिर्फ बाथरूम ड्यूटी ना करने पर असीम को टारगेट किया. जबकि किचन से लेकर लिविंग रूम तक पूरा घर गंदा था.
AsimRiaz , yes u didn’t do the bathroom, VERY bad ! But who was asked about the kitchen being sooooooo dirty ?? No 1 , about the clothes area being a dump yard , NO 1 ! About 1 person who has Never done any duties , No 1 ! The whole house talking only against 1 person , but
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) December 29, 2019
वहीं इस को लेकर सीजन 7 की विनर गौहर खान ने शो पर सवाल भी उठाए हैं. गौहर खान ने घरवालों के इस बर्ताव पर भी सवाल उठाते हुए निशाना साधा है. गौहर ने ट्वीट में लिखा- असीम रियाज, आपने बाथरूम साफ नहीं किया, हां ये बहुत गलत है. लेकिन किचन इतना ज्यादा गंदा था, उसके बारे में किसी ने नहीं पूछा? कपड़े रखने वाली जगह इतनी गंदी थी, उसके बारे में किसी ने नहीं पूछा? जिस एक इंसान ने एक भी ड्यूटी नहीं की, उससे किसी ने नहीं पूछा, लेकिन पूरा घर सिर्फ एक इंसान के खिलाफ ही बोल रहा है.
AsimRiaz , yes u didn’t do the bathroom, VERY bad ! But who was asked about the kitchen being sooooooo dirty ?? No 1 , about the clothes area being a dump yard , NO 1 ! About 1 person who has Never done any duties , No 1 ! The whole house talking only against 1 person , but
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) December 29, 2019
बता दें कि सिर्फ गौहर खान ही नहीं बल्कि बिग बॉस के फैन्स भी सिर्फ असीम रियाज को टारगेट करने के लिए सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. फैन्स का मानना है कि घर में कोई भी काम नहीं कर रहा था लेकिन सलमान खान समेत सभी घरवालों ने सिर्फ असीम को ही टागरेट किया.