बिग बॉस 13 में इस हफ्ते वीकेंड का वार बेहद धमाकेदार रहा. बिग बॉस के इतिहास में कंटेस्टेंट्स ने पहली बार सलमान खान के सामने ही एक दूसरे से ऊंची आवाज में बात की और गालियां भी दीं. और शो में कंटेस्टेंट्स की लड़ाइयों का लेवल बहुत गिरता जा रहा है. वहीं, इस सबके बाद भी मेकर्स शो में एक के बाद एक नए-नए ट्विस्ट्स लेकर आ रहे हैं.
और इस हफ्ते का ट्विस्ट्स है कि वीकेंड का वार एपिसोड एक्सटेंड कर दिया गया है. इस बार सोमवार के दिन भी वीकेंड का वार एपिसोड दिखाया जाएगा. सोमवार के दिन सलमान खान हर बार की तरह कंटेस्टेंट्स को टास्क देंगे. लेकिन इस बार का टास्क थोड़ा अलग होगा. दरअसल, सलमान खान सभी कंटेस्टेंट्स को बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट्स के ट्वीट पढ़कर सुनाएंगे और घरवालों को अंदाजा लगाना होगा कि वो ट्वीट किस कंटेस्टेंट के लिए लिखा गया है.
Phir ek baar #SomvaarKaVaar karne aayenge @BeingSalmanKhan aapke ghar, aaj raat 10:30 baje
Anytime on @justvoot. @Vivo_India @AmlaDaburIndia @bharatpeindia #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/Joz43d1SMp
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 23, 2019
हालांकि आपको बता दें कि रविवार के बिग बॉस के वीकेंड के वार में सलमान खान घरवालों से रूबरू होते ही एक फरमान जारी कहते हैं और कहते हैं कि आज सभी घरवोलों को उसी अंदाज में बात करनी है जैसे वो घर में बात करते हैं. इसी बीच सलमान के सामने ही असीम, सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मी देसाई, पारस छाबड़ा, माहिरा शर्मा के बीच जमकर नोंक झोक होती है और सभी एक दूसरे के लिए गंदी बातें कहते हुए गाली-गलौच करने लगते हैं. इसके बाद सलमान घरवालों के रिएक्शन-एक्शन पर अपना फैसला सुनाते हैं. वहीं सलमान के फैसले पर बिग बॉस एक्स कंस्टेंटअपनी प्रतिक्रिया दी है.
बता दें कि रश्मि और सिद्धार्थ के झगड़े से नाराज होकर सलमान रश्मि को फटकार लगाते है और कहते है कि आप दोनों अपना पास्ट यहां क्यों लेकर आ रहे हो. जिसके बाद सलमान रश्मि से कहते है कि जब आपको पता है कि डब्बे में गंदगी है तो आप उसे क्यों खोल रही हैं. जाहिर है कि सलमान रश्मि को चीजों से आगाह रहने की सलाह दे रहे थे.
.@BeingSalmanKhan ke aankhon ke saamne hui @sidharth_shukla aur @TheRashamiDesai ki ladaayi intense.
Dekhiye #WeekendKaVaar aaj raat 9 baje.Anytime on @justvoot. @Vivo_India #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/OV89DWZpzG
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 21, 2019
वहीं सलमान के फैसले पर बिग बॉस के कई एक्स कंस्टेंट ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने रश्मी देसाई का सपोर्ट करते हुए ट्वीट किया कि.रश्मी देसाई सभी को पता है कि बिग बॉस 13 का विजेता कौन है. आप बहुत अच्छी हैं माई लव. तो वहीं बिग बॉस 7 की विजेता गौहर खान ने ट्वीट कर लिखा- गंदा बोला है, बोला है बोला है. सफाई देने का अच्छा अवसर दिया गया। सिर्फ एक ही इंसान बोलता है. एसएस शो है ना कि बिग बॉस. इसे के साथ किश्वर मर्चेंट ने लिखा है कि अगर बुराईयां करने के बाद असीम रश्मि का सगा बनकर घूम रहा है. तो सिद्धार्थ भी पारस-माहिरा का बुराईयां करने के बाद उनका सगा बनकर घूम रहा है.