सलमान खान की फिल्म दबंग 3 शुक्रवार यानी 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है.दबंग 3 का इंतजार सभी को बेसब्री से था.अब ये इंतजार खत्म हो गया है. आपको बता दें कि सलमान खान की ये फिल्म ‘दबंग’ फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म है. कल रात मुंबई में ‘दबंग 3’ की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई जिसमें बॉलीवुड के कई जाने-माने सितारे शामिल हुए. इस मौके पर सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा दोनों ही काफी मस्ती के मूड में नजर आए. फिल्म देखने के बाद बॉलीवुड सेलिब्रिटी और फैंस ने ट्विटर पर रिएक्शन्स भी दिए हैं, जो कि काफी मिक्स्ड हैं.
#Dabangg3 relished and enjoyed!! @BeingSalmanKhan https://t.co/3IKSjHVeVt is back with another one!! @sonakshisinha shines!! @saieemmanjrekar looks stunning! @arbaazSkhan @Nikhil_Dwivedi @PDdancing congrats!!its super entertaining!!
— Maniesh Paul (@ManishPaul03) December 19, 2019
Saw #Dabangg3 last night and @BeingSalmanKhan is just too cute .. yeah u heard me “too cute” and bhai ke biceps have never looked bigger luved the action and loved loved @KicchaSudeep wat a entry and loved the background score get ready for some number crunching box office nos
— Salilacharya (@Salilacharya) December 20, 2019
तो वहीं फैंस ने भी इसे पर मिक्स रिएक्शन दिए हैं. जहां कुछ लोगों को दबंग 3 ब्लॉकबस्टर हिट होती नजर आ रही है तो वहीं कुछ इसे बेकार बता रहे हैं. बॉलीवुड के बहुत से क्रिटिक्स ने दबंग 3 को बढ़िया रिव्यू दिए हैं. फैंस इन्हीं रिव्यू के दम पर फिल्म को देखने का मन बना रहे हैं. हालांकि कईयों का कहना है कि उन्हें सलमान खान की फिल्म देखने के लिए किसी खास कारण की जरूरत नहीं है. कुछ फैंस की मानें तो ये फिल्म एकदम बेकार है और इसमें कुछ भी अच्छा नहीं है. जबकि बाकी का कहना है कि ये पिछली दो दबंग फिल्मों से बेहतर है.
#Dabangg3 : WORST #Dabangg3 is the most
infuriatingly bad Salman Khan movie in a long-long time. Its ability to put you to SLEEP & give you a HEADACHE at the same time is a rare one
1.5/5#Dabangg3Review #DabanggReviews pic.twitter.com/C0bpqemjBe— Amol Khiladi 😇 (@Khiladi_desi) December 18, 2019
#Dabangg3 was completely insane 😂♥️the best two parts were the moment when salman appears and all the people inside the hall started beeping and shouting 😂 also when they took his shirt off oh my god they got insane 🤣 pic.twitter.com/AOl87LnwaC
— Nada ʚɞ (@Na6o2) December 19, 2019
बता दें कि दबंग 3 की कहानी चुलबुल पांडे के अतीत के बारे में है. फिल्म में सलमान खान एक बार फिर चुलबुल पांडे का किरदार निभा रहे हैं. इस बार उन्हें पहले से यंग दिखाया गया है. सलमान के साथ इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा ने रोमांस किया है. साथ ही एक्ट्रेस सई मांजरेकर ने इस फिल्म से अपना डेब्यू किया है. तो वहीं किच्चा सुदीप ने फिल्म में विलेन का किरदार निभाया है, और फिल्म में उन्हें काफी बुरा इंसान दिखाया गया है,
साथ ही इनका स्क्रीन अपीयरेंस काफी लाजावाब दिखाया है. तो दोनों के बीच की कॉमेडी भी ठीक-ठाक है. पहली दो फिल्मों की तरह इस फिल्म में भी सोनाक्षी सिन्हा रज्जो का किरदार निभा रही हैं जो चुलबुल पांडे की पत्नी होती हैं. वहीं, सई मांजरेकर को चुलबुल पांडे के बचपन का प्यार दिखाया है और इनकी एक्टिंग वाकई काबिले-तारीफ बताई जा रही है. स्क्रीन अपीयरेंस में भी इन्होंने अव्वल स्थान हासिल किया है. अरबाज खान ने भी अपना किरदार हमेशा की तरह बखूबी निभाया है.