बिग बॉस में पंजाब की कटरीना कैफ यानि शहनाज गिल इस हफ्ते काफी परेशान नजर आ रही हैं. वे बात-बात पर रिएक्ट कर रही हैं. झगड़ रही हैं और रोती दिख रही हैं. शहनाज गिल को आखिर क्या हुआ है. क्यों वे बदली-बदली सी नजर आ रही हैं. ये बात घरवालों को ही नहीं बिग बॉस फैंस को भी परेशान कर रही है.
बिग बॉस के सीजन 13 में नए सदस्यों की एंट्री होने के बाद से घर के माहौल पर अचानक गर्मी बढ़ गई है. वहीं जबसे घर में हिमांशी खुराना आई हैं तब से शहनाज अपने दोस्तों से अलग हो गई हैं. वे बेवजह सिद्धार्थ शुक्ला, आरती सिंह और असीम रियाज से लड़ रही हैं. इस बीच अपकमिंग एपिसोड में शहनाज कंफेशन रूम में बिग बॉस से बातचीत में बताएंगी कि उन्हें किस बात पर मसला है. प्रोमो वीडियो में शहनाज कंफेशन रूम में रो रही हैं.
#BiggBoss ke ghar ki bubbly aur khush #ShehnaazGill ko @sidharth_shukla ki kis baat se lag raha hai itna bura?
Dekhiye aaj raat 10:30 baje.Anytime on @justvoot.@vivo_india @beingsalmankhan #BiggBoss13 #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/5hBps339ct
— COLORS (@ColorsTV) November 6, 2019
शहनाज खेसारी लाल यादव से कह रही हैं सिद्धार्थ शुक्ला चाहे अब मेरा दोस्त नहीं है लेकिन ऐसा नहीं है कि मैं उसकी बुराई करूंगी. शहनाज से जब बिग बॉस ने पूछा कि आपको अचानक से क्या दिक्कत हो गई हैं? आप क्यों मुरझा सी गई हैं? रोते हुए शहनाज कहती हैं- मुझे बहुत दिक्कत हो रही है. मुझे यहां नहीं रहना है. सिद्धार्थ मेरा दोस्त है लेकिन उसने मुझे धोखा दिया है. मुझे बहुत गंदा फील हो रहा है.