बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर गांधी जयंती पर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. एक्शन सीन्, इमोशन्स और सस्पेंस थ्रिलर से लैस सिद्धार्थ आनंद निर्देशित इस फिल्म को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.बचता दें कि पहली बार ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ ने एक साथ काम किया है. टाइगर हमेशा से रितिक को अपना आदर्श मानते आये हैं और अक्सर इंटरव्यूज़ में इस बात को स्वीकार भी किया है कि अब दोनों बेहतरीन डांसर और एक्शन स्टार साथ आये हैं तो उत्सुकता होना लाज़िमी है.फ़िल्म का ट्रेलर आने के बाद से ही सोशल मीडिया में फ़िल्म को लेकर एक बेकरारी देखी जा रहा थी. अब दर्शकों की ये बेताबी फ़िल्म के रिव्यूज़ पढ़कर और बढ़ सकती है.
अब आगे आपको ये भी बता दें कि आपको ये फिल्म क्यों देखनी चाहिए और आपको इसमें क्या चीजें अलग देखने को मिलेंगी. फिल्म के बारे में एक खास बात जो ज्यादातर लोगों के ट्रेलर देखने के दौरान मिस की वो ये है कि फिल्म सिर्फ एक्शन नहीं है. ये सस्पेंस, थ्रिलर और मिस्ट्री भी है जिसे आप आखिरी तक सुलझाने की कोशिश करते रहेंगे और राज आखिरकार क्लाइमैक्स से ठीक पहले आकर खुलता है. फिल्म देखते वक्त आप सोचने मजबूर हो जाते है, कि आखिर वॉर किस-किसके बीच हो रही है? फिल्म के आखिरी में कौन जीतने वाला है? विलेन ऋतिक-टाइगर में से एक है या कोई और? क्या ऋतिक के किरदार की मौत हो जाती है?
थ्रिलर और सस्पेंस से भरी इस फिल्म में म्यूजिक मस्ती है और पहेलियां भी. फिल्म स्टैबलिश करने में वक्त नहीं लगाती है और पहले ही सीन के साथ कहानी का एंगल आपके दिमाग में क्लीयर हो जाता है. मजेदार बात ये है कि जब आप विलेन को पकड़ने के लिए एक दिशा में सोच रहे होते हैं तभी फिल्म आपको दूसरा एंगल पकड़ा कर हैरान कर देती है. तकरीबन 200 करोड़ रुपये के बजट से बनी यह फिल्म एक अच्छी एंटरटेनिंग फिल्म है. निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने हवा, समंदर और बर्फ में फिल्माए गए सीन्स में अपना हुनर दिखाया है. फिल्म एक अलग लेवल का एक्शन दिखाती है. फिल्म में अगर किरदारों की बात की जाए तो फिल्म में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ दोनों ही एक अहम भूमिका में नजर आते है, और पूरी फिल्म इन दोनों के किरदार इर्द गिर्द घूमती नजर आती है, वहीं अगर बात करें फिल्म में तीसरे अहम किरदार वाणी कपूर की तो वह बहुत कम वक्त के लिए स्क्रीन पर आती हैं लेकिन उन्हें जितना भी काम दिया गया है वो उन्होंने बखूबी किया है.
WAR DAY BEGINS in cinemas NOW. Get your tickets: https://t.co/B5WhS3jrVU | https://t.co/F0fc66xHnd @iHrithik @iTIGERSHROFF @Vaaniofficial #SiddharthAnand @War_TheFilm #HrithikvsTiger pic.twitter.com/OQrMBWmaXH
— Yash Raj Films (@yrf) October 2, 2019
साथ आपको यह भी बता दें कि इस साल रितिक की यह दूसरी रिलीज़ है. इससे पहले आयी उनकी फ़िल्म सुपर 30 हिट हो चुकी है, जिसने 146 करोड़ का कलेक्शन बॉक्स ऑफ़िस पर किया था. उस फ़िल्म में रितिक ने आनंद कुमार का रोल निभाया था, जिन्होंने पटना की सुपर 30 कोचिंग शुरू की थी. उस फ़िल्म में भी रितिक की काफ़ी तारीफ़ हुई थी. अब वॉर में उन्होंने ज़बर्दस्त यू-टर्न लिया है. एक सीधे-सादे निम्नवर्गीय किरदार से वो एक्शन हीरो बन गये हैं. यह परिवर्तन देखना भी दिलचस्प होगा.
First Review #War ! #TigerShroff also gave Tough Competition to #HritikRoshan the movie. He also Stole the Show all the way. #VaaniKapoor looking Stunning & HOT in the movie. She also acts well. This will shatter previous records and set new ones. BLOCKBUSTER. ⭐⭐⭐⭐1/2 pic.twitter.com/3Mph75PFBg
— Umair Sandhu (@UmairFilms) September 29, 2019