तीन सफल सीजन के बाद एक बार फिर एकता कपूर और कर्लस टीवी का सबसे हिट शो नागिन का चौथा सीजन शुरू होने वाला है. इस शो का चौथे सीजन का पहला प्रोमो रिलीज कर दिया गया है. ग्लैमर, रोमांस, एक्शन और बदले की कहानी के साथ नागिन एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है. हालांकि टीजर में अभी तक एकता कपूर की नई नागिन का चेहरा नहीं दिख गया है. इस शो की शुरुआत मौनी रॉय और अर्जुन बिजलानी से शुरू हुई, इस के बाद टीवी सीरीज के अलग-अलग सीजन में हम सभी ने बहुत से फेमस टीवी एक्टर्स जैसे करिश्मा तन्ना, सुरभि ज्योति, अनीता हसनंदानी, रजत टोकस और पर्ल वी पूरी को देखा.
आपको बता दें कि ‘नागिन 4’ में नागिन का रोल कौन सी एक्ट्रेस कर रही हैं अभी तक इसका भी खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन प्रोमो देखकर आप यह अंदाजा तो लगा ही सकते हैं कि यह बाकी 3 सीजन से कहीं ज्यादा खतरनाक शो होने वाली हैं. प्रोमो के जरिए सिर्फ इस बात का खुलासा किया गया है कि इस बार ऐसी नागिनों की कहानी दिखाई जाएगी जोकि भाग्य के चलते एक दूसरे के साथ ही रहने वाली है. वहीं इस बार शो काफी मेजदार और धमाकेदार होने वाला है यह टीजर से समझ आ रहा है. नया प्रोमो में आप देख सकते हैं कि दो नागिने एक साथ किसी एक जंगल में जा रही हैं और वह शिवलिंग की पूजा करते देख रही हैं. दोनों के शिवलिंग के सामने हाथ जोड़ने पर नाग मणि दिखाई देती है.
#NAAGiN4…TEASER 🐍 🐍🐍🐍🐍🐍
Aaj #bigboss aur bahut jald #nagin4 …. only on @ColorsTV @BTL_Balaji #ShobhaKapoor #colorsweekendgetsgoingagain pic.twitter.com/RuzfKwlQOI— Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) September 29, 2019
बता दें कि जब एकता कपूर ने नागिन 4 बनाने का एलान किया था तब फैंस ने उनसे मौनी रॉय को वापस लाने की बात कही थी. लेकिन एकता कपूर शो में नागिन के आइकॉनिक किरदार के लिए नई एक्ट्रेस को लॉन्च करना चाहती है, लेकिन इसके लिए उन्हें अभी तक कोई ऐसी एक्ट्रेस नहीं मिली है जो मौनी रॉय या सुरभि ज्योती के स्तर को मैच कर सके. वहीं अब इसके लिए लगातार कई ऑडिशन्स लिए जा रहे है, लेकिन अभी तक किसी के नाम पर मुहर नहीं लगी है और कोई ऐसा नही आया जो नागिन की जगह ले सके. बता दें कि एकता कपूर के नागिन 4 में हिना खान और विवेक दहिया को लेने की खबर सामने आई थी. हालांकि इस बात की भी पुष्टि अभी नहीं हुई है कि हिना इस शो में होंगी या नहीं.