बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की फिल्म जीरो का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. जीरो शुक्रवार को रिलीज हो गई. फिल्म को मिक्स रिव्यू मिले हैं. हर तरफ शाहरुख की जीरो की चर्चा हो रही है. तमाम बॉलीवुड सितारें जीरो देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं. अब नोबल प्राइज विनर मलाला युसुफजई ने मूवी देखने के बाद अपना रिएक्शन दिया. उन्हें फिल्म बहुत पसंद आई है. बता दें कि मलाला शाहरुख खान की बहुत बड़ी फैन हैं.
मलाला ने जीरो की तारीफ करते हुए कहा, “शाहरुख खान आपकी फिल्म बहुत अच्छी है. बहुत एंटरटेनिंग है. मेरे पूरे परिवार को आपकी फिल्म बेहद पसंद आई. मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं. आपके साथ ट्विटर पर चैट करके अच्छा लगा. मुझे आशा है कि एक दिन आप यूके आएंगे और हमारी मुलाकात हो पाएगी. आप बहुत शानदार हैं. फिल्म के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया.”
बता दें कि फिल्म में कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी अहम भूमिका में हैं. फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है. करीब 6 साल बाद शाहरुख, अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ एक साथ किसी मूवी में नजर आए हैं. इससे पहले तीनों “जब तक है जान” में एक साथ दिखे थे.
जीरो का बजट 200 करोड़ रुपये बताया गया है. इसे दुनियाभर में कुल 5965 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. भारत में 4380 स्क्रीन और विदेश में 1585 स्क्रीन्स मिले. वहीं इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ही 20 करोड़ 14 लाख रुपये की कमाई की है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं. हालांकि, पहले दिन कमाई के मामले में जीरो, दूसरी कई फिल्मों से पिछड़ गई है.
फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी मेरठ के 38 साल के बौने बउआ सिंह की है. बउआ सिंह शादी के लिए लड़की की तलाश में हैं. इसी दौरान एक फिजिकली चैलेंज्ड लड़की आफिया (अनुष्का शर्मा) मिलती है, जो वैज्ञानिक है और व्हील चेयर से चलती है. बउआ और आफिया को प्यार हो जाता है और शादी तय होती है. लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब बउआ शादी वाले दिन भाग जाता है. बउआ ऐसा इसलिए करता है, क्योंकि वो सुपरस्टार बबीता कुमारी (कटरीना कैफ) से मिलना चाहता है. उसे ये मौका एक डांस कॉम्प्टीशन जीतने से मिलता है. इसके बाद कहानी में कई टर्न और ट्वीस्ट आते हैं.
very good
LikeLiked by 1 person
good very
LikeLiked by 1 person
very very good movie
LikeLiked by 1 person
good movie
LikeLiked by 1 person