पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ सीजन 11, के जबरदस्त सक्सेस के बाद अब इस शो के फैंस नए सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. शो के मेकर्स अभी से इसके नए सीजन की तैयारी में जुट गए हैं. लेकिन इस बार आपको बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘बिग बॉस 12, इस बार एक महीना पहले शुरू हो रहा है यानि कि सितंबर में. जैसा कि आपको पता है कि पिछला सीजन 1 अक्टूबर से शुरू हुआ था. और ‘बिग बॉस’ सीजन 11 की थीम पड़ोसी थी, तो वहीं इस बार ‘कपल्स’ यानी जोड़ी थीम है.
वहीं अब खबर सामने आई है कि इसी महीने ही शो के होस्ट सलमान खान नए सीजन के लिए प्रोमो शूट करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स में शो से जुड़ा एक बड़ा ट्विस्ट सामने आ रहा है. दावा है कि इस बार बिग बॉस-12 के लिए सलमान खान 5 प्रोमो शूट करेंगे. सभी प्रोमो मुंबई के महबूब स्टूडियो में शूट किए जाएंगे. DNA की रिपोर्ट के मुताबिक, ”इन पांचों प्रोमो को एक-एक कर ऑनएयर किया जाएगा
साथ ही इस बार शो जोड़ी फॉर्मेट रखा गया है. इसलिए कहा ये भी जा रहा है कि इसी फॉर्मेट को दिखाने के लिए सलमान सभी प्रोमो में डबल रोल में दिखेंगे. चर्चा ये भी है कि बिग बॉस-12 में 6 सेलेब्रिटी जोड़ियां और 7 कॉमनर्स जोड़ी होंगी. और रिपोर्ट की माने तो ”शो को पहले से ज्यादा मेजदार बनाने के लिए एक ही सेक्स के कपल नजर आ सकते हैं. गे और लेस्बियन कपल को भी शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इसके अलावा एडल्ट स्टार की खोज भी की जा रही है. पोर्न स्टार शांति डायनामाइट के पार्टिसिपेट करने की भी खबर है.
खबरों के मुताबिक, टीवी की कई जोड़ियों को शो का ऑफर दिया गया है. एक्ट्रेस दीपिका सिंह, देवोलीना भट्टाचार्जी, कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर और उनकी गर्लफ्रेंड सुबुही जोशी, मिलिंद सोनम और उनकी पत्नी अंकिता कोंवर, रित्विक धनजानी और उनकी गर्लफ्रेंड आशा नेगी, निकेतन धीर और कृतिका सेंगर, सृष्टि रोडे और मनीष नागदेव, हैली शाह को अप्रोच किया गया है.