भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बल्ले से जोरदार प्रदर्शन करते हुए तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन छह विकेट पर 307 रन बनाए.. कप्तान विराट कोहली शतक से सिर्फ तीन रन से चूक गए. उन्होंने 152 गेंद में 97 रन बनाए. पदार्पण टेस्ट खेल रहे ऋषभ पंत ने आखिरी घंटे में शानदार रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया. वह 22 रन बनाकर नाबाद लौटे.
ऋषभ पंत अपने आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और यह अंदाज उन्होंने टेस्ट में भी जारी रखा. पंत ने अपना खाता टेस्ट करियर की महज दूसरी गेंद पर छक्का मार कर खोला. वह गेंद अंग्रेज लेग स्पिनर आदिल राशिद की थी. पंत ने हार्दिक पंड्या का अच्छा साथ दिया और दोनों ने मिलकर टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचाया.
इसके साथ ही ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में छक्के के साथ खाता खोलने वाले पहले क्रिकेटर बन गए. ओवरऑल टेस्ट क्रिकेट की बात की जाए, तो वहीं टेस्ट क्रिकेट में छक्के के साथ पारी का आगाज करने वाले 12वें क्रिकेटर बन गए हैं.
good news